पुणे सुपरजायंट के कप्तान ने कहा पूरे टूर्नामेंट में साथी खिलाडिय़ों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। स्‍मिथ का मानना है कि उन्‍होंने बीते दो सालों में आईपीएल से काफी कुछ सीखा।


एक रन से हार गए फाइनलमहज एक रन से आईपीएल-10 का खिताब गंवाने वाले पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ इस हार से निराश जरूर हैं, लेकिन उनका मानना है कि बीते दो साल में आईपीएल से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को केवल एक रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर्स में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को निर्धारित समय में छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया। जैसा चाहा, वैसा हुआ नहीं
स्मिथ ने कहा, 'इस हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है। इस पूरे टूर्नामेंट में जिस प्रकार से खिलाडिय़ों ने खेला है, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह शानदार था। मैंने पिछले दो साल में आईपीएल से काफी कुछ सीखा है। मुंबई का स्कोर 129 से कम होना चाहिए था। इस विकेट पर रन लेना मुश्किल था। हर कोई देख सकता था। हमारे पास विकेट थीं और हमें एक-दो ओवर अच्छा खेलने की जरूरत थी, लेकिन हमें रोकने का श्रेय मुंबई के गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मैं अपनी फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं। कौन जाने कि आईपीएल के अगले सीजन में हम कहां होंगे। हार से निराशा हुई है। कहानी का जैसा अंत हम चाहते थे, वैसा हुआ नहीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari