PATNA:साल के पहले दिन पाटलिपुत्र जंक्शन को तीन जोड़ी और ट्रेनें मिलीं. अब तक यहां से पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा था. 16 दिसंबर 2014 से यहां से परिचालन हो रहा है.विभागीय सूत्रों की मानें तो जल्द और ट्रेनों का टर्मिनल इस जंक्शन को बनाया जाना है. पहले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 35 मिनट लेट खुली.

यात्रियों को हुई परेशानी

अबतक पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचने के लिए आवागमन की बेहतर व्यवस्था नहीं की जा सकी है। साल के पहले ही दिन लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ा। बेली रोड से जंक्शन तक पहुंचने के लिए बेहतर साधन नहीं मिले। इस कारण अधिकांश पैसेंजर को पैदल की अपने लगेज के साथ वहां तक पहुंचना पड़ा। वहीं, बताया गया कि आज जो भी ट्रेनें खुली उसमें पर्याप्त सफाई तक नहीं की जा सकी थी। आने वाले दिनों में भी इस तरह की परेशानी से इनकार नहीं किया जा सकता है। कारण यह कि अबतक यहां वाशिंग पिट, वैगन मेंटनेंस फैसिलिटी अबतक उपलŽध नहंी कराई गई है. 

 

साउथ बिहार में कोच नहीं लगी, हंगाम

शुक्रवार रात में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर साउथ बिहार एक्सपे्रस में एस 11 कोच नहीं लगने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके कारण दो घंटे तक हंगामा होता रहा। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने मामला संभाला। उधर, इसी कारण से दानापुर-हावड़ा एक्सपे्रस की डेढ़ घंटे तक टर्मिनल पर ही खड़ी रही। इसके कारण यात्रियों को बहुत असुविधा हुई।

 

पाटलिपुत्र को मिली ट्रेनें

12141 लोकमान्य तिलक 

ट। राजेन्द्रनगर ट। एक्सप्रेस 

12142 राजेन्द्रनगर ट। लोकमान्य तिलक ट। एक्सप्रेस

12149 पुणे-पटना एक्सप्रेस 

12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस 

12295 बेंगलुरु-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस 

12296 पटना-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive