ALLAHABAD: देश के महान क्रांतिकारियों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पतंजलि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से स्वराज सप्ताह का गुरुवार से आगाज हो गया। इस मौके पर महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक से 5 वीं तक स्टूडेंट्स ने मनमोहक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कक्षा एक से तीन तक के स्टूडेंट्स जानवर व पेड़-पौधों की सुरक्षा तथा उनको बचाए रखने का संकल्प लेते हुए गीत व नाटक की मोहक प्रस्तुति दी। कक्षा 4 व पांच के स्टूडेंट्स ने भारत देश को स्वच्छ बनाए रखने व गांधी जी के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए अत्यन्त भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति की। इसमें देश, समाज, राष्ट व अपने चारों और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव कृष्णा गुप्ता, प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो समेत स्कूल की टीचिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहीं। स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना डे ने सभी स्टूडेंट्स के विचारों को सुनने के बाद उसे सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया। आखिर में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive