शनिवार तड़के पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन पर हुए आतंकवादी हमले से पहले आतंकियों ने एक एसपी को अगवा कर लिया था। एसपी पर आतंकियों के साथ मिले होने के आरोप लगने के बाद अपनी सफाई पेश की। एसपी ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आंतकियों से मिलीभगत के सभी आरोप गलत हैं। गुरुदासपुर एसपी सलविंदर सिंह ने बताया कि जब अतंकियों ने उन्‍हें अगवा कर लिया तब उनके पास गन भी मौजूद नहीं थी। उन्‍होंने यह भी बताया कि पंजाब पुलिस ने आतंकवादियों के हमला करने की खुफिया सूचना दी थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


सलविंदर सिंह ने दिए सवालों के जवाब -मुझे जिस समय आतंकियों ने अगवा किया मै उस समय निहत्था था। -मै धार्मिक स्थल पर गया था इस लिए गन साथ नहीं ले गया था। -मुझे अकेला देख आतंकियो ने मुझे अगवा कर बंध्ाक बना लिया था। -मेरे मोबाइल से आतंकवादियों ने पाकिस्तान के नंबरो पर कॉल भी की। -मेरे पास तीन मोबाइल फोन थे जो आतंकवादियों ने मुझ से छीन लिए थे। -सभी आतंकवादी एक 47 और विस्फोटक से लैस थे। -उनके हमला करने के तरीके के देख मै समझ गया था कि वो अतंकवादी हैं। -उन्होंने जब मुझे पकड़ा तो उन्हें नहीं पता था कि मै एसपी हूं। -आतंकवादियों ने मेरे हाथ मुंह पैर और आंखो में पट्टी बांध दी थी। -मुझे बेहोश करने के लिए उन्होंने मेरे सिर पर वार भी किया।

Posted By: Prabha Punj Mishra