मनमोहन की सरकार ने 2010 में अपने पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से बेहतर रिश्‍ते बनाने के लिए जिन आतंकिवादियों को रिहा किया था उनमें से एक पठानकोट हमले का संचालक भी था। पठानकोट हमले का ये संचालककर्ता जैश-ए-मोहम्‍मद का आतंकि शाहिद लतीफा था। ये कदम सरकार ने पड़ोसियों से रिश्‍ते अच्‍छे करने के लिए उठाया था।


11 साल तक था कैद टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाने की दिशा में मनमोहन सिंह की सरकार ने 28 मई 2010 लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के जिन 25 आतंकियों को छोड़ा था उनमें एक आतंकी शाहिद लतीफ भी था। ये सभी आंतकी जम्मू, श्रीनगर, आगरा, वाराणसी, नैनी(यूपी) और तिहाड़ में बंद थे जिन्हें वाघा बार्डर के जरिए भेजा गया। 47 वर्षीय लतीफ करीब ग्यारह साल तक आतंक के जुर्म में भारतीय जेल में कैद थे और वो भी उन 25 रिहा होनेवाले आतंकियों में शामिल थे।वाजपेयी सरकार ने खारीज की थी मांग
सबसे दिलचस्प बात ये है कि साल 1999 के दिसंबर में आतंकियों ने आईसी-814 एयरलाइंस को हाईजैक कर 154 पैसेंजर के बदले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और दो लोगों को छुड़ाने में कामयाब हो गए थे। उस वक्त वाजपेयी सरकार ने जैश की तरफ से शाहिद लतीफ के साथ बाकि 31 लोगों को छोड़ने की मांगे को खारिज कर दिया था। लतीफ भारत में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य प्रबंधकर्ता है। साल 1999 में एनडीए सरकार ने मुश्ताक अहमद जरगार और उमर शेख (जिसनें अमेरिकी पत्रकार डेनियर पर्ल का अहरण कर उसकी हत्या की थी) को रिहा किया था।

Posted By: Ruchi D Sharma