पठानकोट हमले में एनआईए की जांच में संदेह के घेरे में आए पंजाब पुलिस में गुरुदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह के ठिकानों सहित अन्‍य आधा दर्जन ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की है। सलविंदर के कुक मदन गोपाल और दोस्‍त राजेश वर्मा के घरों पर भी एनआईए की टीम छापे मारे हैं।


अन्य आधा दर्जन ठिकानों पर हुई छापेमारी एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 9 बजे अमृतसर में मौजूद गुरुदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह के घर पहुंची। एनआईए की टीम ने सलविंदर के घर के अलावा कई जगह छापेमारी की है। सभी ठिकानों पर देर रात तक तलाशी ली जाएगी। एनआईए की टीम पठानकोट हमले में सलविंदर की भूमिका को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। लाई डिटेक्टर के बाद होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
बुधवार को दिल्ली की सीएफएसएल लैब में सलविंदर का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया गया था। जिसे बुधवार देर रात पूरा कर लिया गया है। लगातार दो दिन चले इस टेस्ट के बाद अब उनका साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा। एनआईए ने लाई डिटेक्टर टेस्ट की जानाकरी देने से इंकार कर दिया है। गुरुवार को सलविंदर सिंह को मनोवैज्ञानिकों की एक टीम के सामने पेश किया जाएगा। यह पैनल उनके व्यक्तित्व का वैज्ञानिक आकलन करेगा। इसमें व्यवहार संबंधी विश्लेषण और मनोविश्लेषण शामिल किया गया है। उनसे पूछताछ कर उन्हें अगवा किए जाने का घटनाक्रम का पता लगाया जाएगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra