Bareilly : डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में फ्री इलाज व दवा के बाद अब पेशेंट्स को मुफ्त जांचों का भी तोहफा मिलेगा. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पैथोलोजी की सभी जांचे ट्यूजडे से फ्री हो गई हैं. स्टेट गर्वनमेंट ने 7 फरवरी को सूबे के सभी गर्वनमेंट हॉस्पिटल्स में पैथोलोजी की 100 जांचें फ्री करने का शासनादेश जारी किया था. ट्यूजडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दोपहर 12.20 बजे शासनादेश की कॉपी रिसीव होते ही सीएमएस ऑफिस की ओर से लागू कर दिया गया. पैथोलोजी में 32 जांचों की सुविधा है जो पेशेंट्स के लिए अब फ्री में होंगी.


प्राइवेट वार्ड की जांच में फीसशासनादेश के तहत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ओपीडी, जनरल व पेईंग वार्ड की 100 जांचों को फ्री कर दिया गया है। लेकिन इसमें प्राइवेट वार्ड की जांचें शामिल नहीं है। शासनादेश के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मीडियम ग्रुप टेस्ट के तहत Žलड, यूरीन, स्टूल, प्लेटलेट्स काउंट, सीरम एग्जामिनेशन और सीरम क्रिएटिनीन सहित 15 जांचे फ्री में होगी। वहीं मेजर ग्रुप ए के तहत आने वाली सोडियम, पोटेशियम व कैल्शियम सीरम की फ्री जांच व प्रेग्नेंसी टेस्ट का भी फायदा मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में फ्री के दायरे में अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन नहीं आ रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में यह टेस्ट रीजनल डाइग्नोसिटक सेंटर, आरडीसी में की जाती हैं। अल्ट्रासांउड के लिए 100 रुपए फीस के तौर पर देने पड़ते हैं। सीटी-स्कैन का खर्च 500  है। जिन 100 जांचों का जिक्र किया गया है, उनमें अल्ट्रासाउंड व सीटी-स्कैन नहीं।

Posted By: Inextlive