गुजरात में पाटीदार समाज के लीडर हार्दिक पटेल विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ सात फेरे लिए हैं। आइए यहां देखें हार्दिक के विवाह की तस्वीरे आैर जानें विवाह से जुड़ी खास बातें...


कानपुर। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल ने कल अपने नए जीवन सफर की शुरुआत की है। जी हां कल हार्दिक पटेल किंजल पारिख के साथ सीमित लोगों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंध गए हैं।हार्दिक ने दिग्सर गांव में विवाह रचायाहार्दिक पटेल jने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिग्सर गांव में विवाह रचाया है। खबरों की मानें तो यह हार्दिक पटेल का पैतृक गांव हैं। इस खास माैके पर हार्दिक पटेल और किंजल पारिख के करीबी रिश्तेदार और मित्र माैजूद रहे। हर संघर्ष में एक दूसरे का देंगे साथ


विवाह के बाद हार्दिक और किंजल ने बड़ों का आशीर्वाद लिया है। साथ ही हार्दिक पटेल ने पत्नी के रूप में जीवन में आने के लिए किंजल पारिख को धन्यवाद दिया है। हार्दिक का कहना है कि जीवन के हर संघर्ष में वह एक दूसरे का साथ देंगे। किंजल कानून की पढ़ाई कर हैं

खबरों की मानें तो किंजल पारिख कानून की पढ़ाई कर रही है। इनके पिता रियल एस्टेट में काम करते हैं। किंजल पारिख मूल रूप से वीरागम जिले की रहने वाली हैं लेकिन अब उनका परिवार अब सूरत में रहता है। हार्दिक किंजल बचपन के गहरे दोस्त हार्दिक पटेल और किंजल पारिख बचपन के काफी गहरे दोस्त हैं। धीरे-धीरे वक्त के साथ इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। ऐसे में उनके परिवार वालों ने उनके रिश्ते को रजामंदी देते हुए एक नाम देने का फैसला किया। किंजल हार्दिक को लेटर लिखती थींहार्दिक पटेल और किंजल पारिख साथ में पढ़े हैं। वे हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देते आए हैं। हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन के दौरान जब सूरत की लाजपोर जेल में थे उस समय किंजल उन्हें लेटर लिखती थी।

विरोध नही, सॉल्यूशन की राजनीति करना चाहता है यूथ : हार्दिक पटेल

Posted By: Shweta Mishra