-नर्स ने कहा, ड्यूटी पर थी लेकिन ब्लड चढ़ाने की नहीं थी परमिशन

-पेशेंट का हीमोग्लोबिन था 4.9 परसेंट, डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने का दिया था निर्देश

-ब्लड लेकर चढ़ाने की गुहार लगाते रहे परिजन, मौत के बाद हंगामा हुआ था

RANCHI (27 June): रिम्स में नर्स की लापरवाही के कारण मरीज की मौत मामले में डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ। गोपाल श्रीवास्तव ने मेट्रन को कारण बताओ का नोटिस दिया था। इस मामले में मंगलवार को रिपोर्ट डीएस के सामने पेश की गई। इसमें नर्स ने बताया कि वह ड्यूटी में मौजूद थी। लेकिन उस वक्त डॉक्टर नहीं थे और ब्लड चढ़ाने से पहले उनकी परमिशन जरूरी थी। हालांकि जांच में पाया गया कि मरीज का हीमोग्लोबिन ब्.9 था। ऐसे में पेशेंट को ब्लड चढ़ाया जाना जरूरी था, लेकिन नर्स ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले में बुधवार को भी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी। वहीं डीएस ने इस मामले में फिर से रिपोर्ट मांगी है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। इसके बाद ही दोषी पर कार्रवाई करने की बात डीएस ने कही है।

ख्ख् जून को रिम्स में हुई थी मौत

रिम्स में गुरुवार ख्ख् जून को डॉ। सीबी शर्मा की यूनिट में भर्ती मरीज शीला देवी की मौत खून नहीं चढ़ाए जाने से हो गई थी। उसके परिजन ब्लड लेकर नर्स से खून चढ़ाने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। अंत में महिला ने हास्पिटल में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने हास्पिटल में जमकर हंगामा भी किया था। बताते चलें कि क्म् जून को शीला देवी को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद डॉ। सीबी शर्मा की यूनिट में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे खून चढ़ाने का निर्देश दिया था।

Posted By: Inextlive