RANCHI: रिम्स इमरजेंसी में शुक्रवार को एक मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अगर समय पर मरीज का इलाज और जांच हो जाता तो मरीज की जान बच सकती थी। लेकिन किसी ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची बरियातू थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया।

हार्ट प्रॉब्लम थी पूनम देवी को

पहाड़ी के चूना भट्ठा की रहने वाली पूनम देवी को उसके परिजन हार्ट की प्राब्लम के बाद रिम्स लेकर पहुंचे थे। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को कार्डियोलॉजी में रेफर कर दिया। यहां मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी। काफी देर बाद कार्डियोलॉजी में डॉक्टर ने मरीज को एंजियोग्राफी कराने को कहा। मरीज के परिजन पर्ची कटाने के लिए इमरजेंसी के काउंटर पर पहुंचे और स्टाफ से उलझ गए। इस बीच दोनों में कहा सुनी हो गई। इसी बीच मरीज की मौत हो गई और मामला बिगड़ गया। वहीं मामला बिगड़ता देख पुलिस ने मामले में बीच बचाव करते हुए शांत कराया और उन्हें इमरजेंसी से निकाला।

Posted By: Inextlive