- मेडिकल कॉलेज में पर्चे की फोटोकॉपी कराने का नोटिस चस्पा

- विभागीय अधिकरियों को मामले के बारे में जानकारी नहीं

पारुल सिंघल

मेरठ। मरीज अपने एक रुपये के परचे की फोटो कॉपी करवा कर लाएं। मेडिकल कॉलेज के पुरानी इमरजेंसी के वेटिंग हॉल की दीवारों पर इस तरह के नोटिस चस्पा हैं। गजब यह है कि यह नोटिस कहां से आया, किसकी आज्ञा से लगा है और ऐसा क्यों किया जा रहा है इसके बारे में अस्पताल प्रशासन तक को कोई जानकारी नहीं हैं। इसे किसी की खुराफात बताई जा रही है। वहीं, ऐसे नोटिस की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, विभागीय अधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

परेशान हो रहे मरीज

ऐसे नोटिस के बाद मरीज पहले परचे की फोटोकॉपी के लिए भटक रहे हैं। आस-पास कोई सुविधाएं न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

---------------

वर्जन

कोई भी आदेश संबंधित विभाग के अध्यक्ष, प्रिंसिपल या प्रमुख अधीक्षक के हवाले से दिया जाता है। यह आदेश बिना किसी की आज्ञा से जारी किया गया है। ऐसे में संभव है कि किसी ने शरारत करने के लिए चिपका दिया हो।

डॉ। सचिन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज

-------------

इनका है कहना

वेटिंग हॉल में बैठे थे। आदेश पर नजर गई तो हम फोटो कॉपी करवाने चले गए। जब तक आए तब तक हमारा नंबर ही निकल गया था। अब दोबारा जांच के लिए आएं हैं।

कविता

--------

दीवार पर आदेश चिपका देखा था तो फोटो कॉपी करवाने आ गए.ं पता नहीं क्यों फोटो कॉपी मंगवाई गई हैं

सुनीता

---------

फोटो कॉपी क्यों मंगवा रहे हैं यह नहीं पता, लेकिन हमने पर्चा बनवाकर फोटो कॉपी करवाने के लिए भेज दिया है।

रूबिना

Posted By: Inextlive