बरेली : जिले में बुखार, मलेरिया का संक्रमण फैला है। प्रतिदिन कई मरीज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। बुखार के मरीजों के लिए बने वार्ड पूरी तरह से फुल हैं। कुछ वार्ड में स्थिति यह है कि एक बेड पर दो दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। ऐसे में एडीएसआईसी ने फिर से एसएसपी को पत्र लिखकर मांग की है कि इमरजेंसी के ऊपर बने एक वार्ड में नाबालिग किशोरियों को मेडिकल के लिए रखा जा रहा है। इसको जल्द खाली कराया जाए। जिससे बुखार के मरीजों को यहां शिफ्ट कराया जाए।

आए दिन होता है हंगामा

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बने इस रुम में लंबे समय से किशोरियों को रखा जा रहा है। इसमें रेप पीडि़ताओं समेत अन्य केसेस में वांछित किशोरियों को मेडिकल के लिए रखा जा रहा है। कई बार यहां किशोरियों के परिजन और दूसरे पक्ष के लोग आपस में भिड़ जाते हैं। और हंगामा करते हैं, जिससे अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फ्राई डे को भी फरीदपुर निवासी एक किशोरी के परिजन की किसी बात पर नोकझोंक हो गई, जिस पर आधे घंटे तक इमरजेंसी के बाहर हंगामा होता रहा। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ। टीएस आर्या ने बताया कि बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। पहले भी वार्ड खाली कराने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। अब दोबारा पत्र भेजा गया है।

Posted By: Inextlive