राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उनका इलाज जिस डाॅक्टर के द्वारा किया जा रहा था उसका एक दूसरा मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसके बाद से डाॅक्टर समेत पूरी मेडिकल यूनिट भी क्वाॅरंटीन की जा रही है।

रांची (झारखंड) (एएनआई)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाली यूनिट के अंडर में आने वाले एक मरीज का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में कोरोना वायरस वायरस टेस्ट किया गया। उसका टेस्ट पाॅजिटिव निकला है। यह मरीज पिछले तीन सप्ताह से मेडिकल डिपार्टमेंट में डाॅक्टर उमेश प्रसाद की यूनिट के अंडर में भर्ती था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज भी इसी यूनिट द्वारा किया जा रहा है और डॉक्टर उमेश प्रसाद उनके चिकित्सक हैं।

लालू यादव पेइंग वार्ड में भर्ती

वहीं रिम्स प्रशासन का कहना है कि लालू पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। वहीं नया कोरोना मरीज मरीज तीन सप्ताह के लिए मेडिकल डिपार्टमेंट में था। इसलिए अब यहां के सभी डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अपने सैंपल दे रहे हैं। डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी यूनिट को क्वाॅरंटीन करने के लिए भेजा जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो लालू यादव को भी क्वाॅरंटीन किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में 28,380 कोरोना वायरस के मामले हैं। इसमें 886 लोगाें की माैत हो चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra