ईएमओ कक्ष में स्टाफ से अभद्रता, पलट दिया कुर्सी मेज

मरीज को रेफर करने में देरी का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

ALLAHABAD: बेली मरीज का उपचार कराने सोमवार को बेली हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। ईएमओ कक्ष में मौजूद स्टाफ से अभद्रता करते हुए यहां रखी कुर्सी मेज व अन्य सामान को उलट पुलट कर दिया। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मरीज के तीमारदारों को शांत किया।

एंबुलेंस मिलने में देर

जानकारी के मुताबिक गंगापार के थरवई के बरनपुर गांव के रहने वाले तीस वर्षीय सोनू मिश्रा को प्वाइजनिंग केस के चलते बेली हॉस्पिटल में सुबह भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इसी दौरान 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने कहा लखनऊ से परमिशन लेकर ही वह मरीज को ले जा सकेगा। इसी बात से मरीज के तीमारदार आपे से बाहर हो गए। मरीज को रेफर करने में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस और सीएमएस डॉ। वीके सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने मरीज के तीमारदारों के बर्ताव पर नाराजगी व्यक्त की। पुलिस व सीएमएस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए मरीज को रेफर करा दिया।

Posted By: Inextlive