Patna: पाटलिपुत्रा जंक्शन के इनॉगरेशन का इंतजार खत्म हुआ. फाइनली 31 अक्टूबर को रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडग़े और सीएम नीतीश कुमार इसका इनॉगरेशन करेंगे.


इनॉगरेशन की तैयारी पूरी फस्र्ट फेज में यहां से बैंग्लुरू, दिल्ली और हैदराबाद के लिए ट्रेनें चलेंगी। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म के इनॉगरेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सारे डिस्टर्बेंस को दूर करने के बाद जंक्शन का इनॉगरेशन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि लोकल लोगों के विरोध के कारण इनॉगरेशन को टाल दिया गया था। हाई लेवल पर इसे मैनेज करने के बाद इनॉगरेशन को हरी झंडी दी गई। क्रासिंग की मांग लेकर था विरोध
लोकल लोगों ने पाटलिपुत्रा जंक्शन का विरोध किया था। उनकी डिमांड थी कि आस-पास में एक लेवल क्रासिंग दिया जाए। मामले को लटकता देखकर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने सीएम नीतीश कुमार से संपर्क किया। सारे डिस्टर्बेंस को दुरुस्त करने के बाद इनॉगरेशन की डेट दिया गया। इनॉगरेशन में आने के लिए रेल मंत्री खडग़े ने भी सहमति दे दी है। हालांकि लोकल लोगों की डिमांड को पूरा नहीं किया गया है। यहां अबतक किसी तरह की क्रासिंग नहीं बनाई गई है।फस्र्ट फेज में ये ट्रेनें चलेंगीसंघमित्रा एक्सप्रेस संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेससिकंदराबाद एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive