Patna: क्रिसमस सेलिब्रेशन के बहाने शनिवार को कई स्कूलों में 'अनलिमिटेड फन' का आयोजन हुआ. स्कूली बच्चों ने अपने गार्जियंस और टीचर्स के बीच जमकर वीकेंड मस्ती की.


अली बाबा 40 चोर परफॉर्म किया लिट्रा वैली स्कूल कैंपस में आयोजित एनुअल फंक्शन में अली बाबा 40 चोर परफॉर्म किया गया। समारोह का इनॉगरेशन इंटेलिजेंस ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव ने किया। प्रिंसिपल जयप्रकाश ने कहा कि स्कूल स्टेट ऑफ आर्ट के तहत फुल फ्लेज्ड थिएटर रिकार्डिंग, स्टूडियो कम लैंग्वेज लैब लेकर आ रहा है। वेलकम स्पीच अमित प्रकाश तथा वोट ऑफ थैंक्स वाइस प्रिंसिपल मिसेज ज्योत्सना ने दिया।जब 'बकरी' से मिले 'सुर'


कलरफुल ड्रेस में सजे स्टूडेंट्स ने रीजनल डांस तथा हिन्दी व अंग्रेजी नाटक द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हास्य नाटक बकरी द्वारा बच्चों ने उपस्थित अतिथियों को हंसने पर मजबूर कर दिया। पाटलिपुत्र स्थित लोयला हाई स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव पर मिले सुर नामक नृत्य द्वारा स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला। इसके अलावा जम्बो डांस, कोली डांस, गुजराती डांस, कॉन्टेम्पॉरेरी डांस, सपनों की उड़ान तथा ऑकेस्ट्रा ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। इस मौके पर अजय यादव निदेशक हॉर्टिकलचर बिहार गवर्नमेंट सहित सैकड़ों स्टूडेंट्स व पैरेंट्स उपस्थित थे।खेल-खेल में सीखे बच्चे

बोरिंग रोड़ स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में सिखाने के प्रयास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक के द्वारा अपना हुनर दिखाए। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मधु रवि, निदेशक वीके सिंह सहित तमाम टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद थे। खेलकूद के साथ मौज-मस्तीदानापुर स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल डीके मुखर्जी ने किया। इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स भी शामिल हुए। स्कूल के प्रिंसिपल डीके मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन रविवार को किया जाएगा। मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विवेक श्रीवास्तव तथा सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक आरपी शर्मा होंगे। उधर, गांधी मैदान स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल में पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल फॅादर एसजे, एसपी सिंह, डॉ। अमूल्या कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। बच्चों संग सैंटा ने किया इंज्वॉय

सेंट ऐंस हाई स्कूल के कैंपस में टीचर्स व स्टूडेंट्स ने मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में केरौल गाया गया, साथ ही अलाव के बीच में चक्कर लगाते कैरोल गाया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर चार्ली अल्फोंस, माइकल अल्फोंस, निजमा जेम्स, कांता ओस्टा, डॉ। विक्टर अल्फोंस आदि मौजूद थे। सैंटा ने बच्चों के बीच गिफ्ट बांटे। इस मौके पर फादर फिदेलिस, रिजनल सुप्रियर सिस्टर उबाहरि उपस्थित थीं। उधर, दीघा स्थित सेंट जेवियर कॉलेज में आयोजित क्रिसमस सेलिब्रेशन का उदघाटन कॉलेज के प्रिंसिपल फादर निशांत एसजे ने किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने जिंगल बेल जिंगल बेलसांग पर  डांस प्रस्तुत किया। फादर निशांत ने स्टूडेंट्स को क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि प्रभु ने हमेशा अपने भक्तों को सही और स'चे मार्ग पर चलने की राय दी।

Posted By: Inextlive