बिहार की मधुमिता शर्मा को गूगल में नौकरी मिली है। उन्‍हें सालाना एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। उनकी नियुक्ति स्विट्जरलैंड में टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर पद पर हुई है।


इससे पहले मर्सिडीज और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों से मिल चुका है ऑफर patna@inext.co.inPATNA : अगर आप बुलंद हौसले से लबरेज हैं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इसे सच साबित किया है पटना की बेटी मधुमिता ने। मधुमिता न तो एनआईटीयन है और न ही आईआईटीयन लेकिन उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। राजधानी पटना से करीब 12 किलोमीटर दूर खगौल की बेटी मधुमिता को गूगल ने नौकरी के लिए सलाना एक करोड़ का पैकेज दिया है। स्विट्जरलैंड में टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर के पद पर उसका प्लेसमेंट हुआ है। इससे पहले मधुमिता को मर्सिडीज और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों से ऑफर मिल चुका है। लेकिन मधुमिता सोमवार से गूगल में अपनी सेवा दे रही हैं।  सात स्टेप्स में मिली कामयाबी
मधुमिता ने बताया कि सात चरणों के इंटरव्यू को फेस करने के बाद यह कामयाबी मिली है। गूगल में काम करना सपने पूरे होने जैसा है। मधुमिता बताती हैं कि लक्ष्य तय करने के साथ दृढ़ संकल्प हो तो आइआइटी जैसे संस्थानों से शिक्षा ग्रहण किए बिना भी बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है। अब्दुल कलाम को मानती हैं प्रेरणा


मधुमिता की प्रारंभिक शिक्षा वाल्मी के डीएवी से हुई। इसके बाद आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद एपीजी बेंगलुरु में प्लेसमेंट हुआ। मधुमिता अपने माता-पिता और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानती हैं। पिता सुरेंद्र शर्मा आरपीएफ हाजीपुर में सहायक कमांडेंट हैं। भाई इंजीनियङ्क्षरग तो बहन मेडिकल की तैयारी कर रही हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh