बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह शहर के एक बड़े होटल में लगी भीषण आग ने गई जिंदगियां निगल लीं। इस भयानक आग से पटना के गोलम्‍बर इलाके में कई घंटे तक हड़कम्‍प मचा रहा। फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस हादसे में कई लोगों की जलकर मरने की खबर है और कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। पटना जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन के पास एक फेमस होटल और कुछ दुकानों में भयानक आग लगने से कई लोगों की मौत की खबर है। बता दें कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्‍यारह बजे पटना के फ्रेजर रोड पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गोलम्‍बर के पास एक बड़े होटल और उससे सटी कुछ दुकानों में भयंकर आग लग गई। होटल से निकलती आग की बड़ी बड़ी लपटें देखकर पूरे इलाके में हड़कम्‍प मच गया। चारो ओर ट्रैफिक थम गया। कुछ देर में घटना स्‍थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर पानी की बौछार से आग को बुझाने की कोशिश शुरु की, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं था। आग की लपटें बहुत तेज थीं, आग के कारण पूरे होटल में धुंआ भर गया था। ऐसे मे फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक क्रेन मंगाकर बचाव कार्य शुरु किया।