देश के 105 प्रदूषित शहरों में पटना टॉप पर

PATNA

: पटनाइट्स को जहरीली हवा में सांस लेने से मुक्ति मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ-साथ पॉल्यूशन का लेवल भी बढ़ते जा रहा है। मंगलवार को देश के 105 प्रदूषित शहरों में पटना टॉप पर रहा। सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में पटना का पीएम2.5 स्तर 378 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। मुजफ्फरपुर का पीएम2.5 स्तर 341 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता और खराब होने के संभावना है। बीते साल की तरह इस बार भी वायुमंडल में धूलकण ऊपर नहीं जा पा रहा है। हवा में नमी के कारण धूलकण सतह के आसपास ही मंडरा रहे हैं।

देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों का पीएम 2.5 स्तर प्रति घनमीटर में

------------------

शहर सामान्य रिकॉर्ड

पटना 60 378

मुजफ्फरपुर 60 341

गाजियाबाद 60 325

कानपुर 60 216

मुरादाबाद 60 313

Posted By: Inextlive