- दो महीने से बंद निगरानी की फाइल एक बार फिर खुलेगी

- एफआईआर या जांच के दायरे में आने वाली बिल्डिंग की होगी जांच

- लोकल थाना और एडमिनिस्ट्रेशन से करवाई जाएगी जांच

PATNA: एक बार फिर अवैध कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ अभियान तेज होगा। निगम निगरानी की टीम फाइल फिर से खोलेगी, क्योंकि नए कमिश्नर के रूप में ज्वाइन करते ही जय सिंह ने कहा कि अवैध कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जो मामले अटके हैं, उस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कार्रवाई लोकल थाना और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से शुरू करवाई जाएगी। ज्ञात हो कि कुलदीप नारायण के जाते ही अवैध कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई बंद होने से जमकर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है। अब इस पर रोक लगेगा।

एफआईआर के बावजूद बिल्डिंग तैयार

नगर निगम की ओर से अवैध कंस्ट्रक्शन पर दो बार एफआईआर होने के बाद भी काम पूरा कर लिया गया है। यही नहीं, इनकम टैक्स पर बने होटल और डाकबंगला चौराहा पर तैयार हो रहे मॉल पर लगे पर्दे हट चुके हैं, साथ ही ऑफिसर्स फ्लैट के पीछे तैयार हो रही कर्पूरा कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग पूरी बन गई है। निगम इन तमाम बिल्डिंग पर कड़ा एक्शन लेने जा रहा है। निगम सोर्सेज की मानें, तो ऐसे बिल्डर या बिल्डिंग के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा, साथ ही फ्लोर भी तोड़ा जाएगा।

यहां होगी कार्रवाई

-जगदेव पथ स्थित शिव मंदिर के पास तैयार कर्पूरा कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग।

-कोतवाली थाना स्थित ऑफिसर्स फ्लैट के पीछे अमरावती अपार्टमेंट के बगल में राजेश झा कर्पूरा कंस्ट्रक्शन।

- बुद्धा कॉलोनी थाना किदवईपुरी स्थित होटल नेस इन बिल्डर मेसर्स तिरुपति होम्स प्राइवेट लिमिटेड।

-कोतवाली थाना एरिया गणपति डेवलपर्स लिमिटेड बिल्डर मेरीडियन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, निदेशक अबु दोजाना डाकबंगला रोड।

जय सिंह ने खुलवाई फाइल

- निगम निगरानी में म्ब्भ् केस दर्ज।

- म्ब्भ् में से क्9ख् पर ऑर्डर पास।

- क्9ख् में से ब्भ् ऑर्डर रिजर्व रखा गया है।

- क्87 मामलों में हियरिंग चल रही थी, 9क् मामलों में हियरिंग डेट के लिए एड निकालना था।

- ब्00 बिल्डिंग पर मामला दर्ज होना था जो अब तक पेडिंग है।

हर सर्किल में उठेगा पर्दा

कंस्ट्रक्शन रोकने का आदेश

पटना सिटी सर्किल - ख्7

बांकीपुर सर्किल - म्9

कंकड़बाग सर्किल - ख्क्

न्यू कैपिटल सर्किल - ब्क्म्

डॉक्यूमेंट दिखाने का आदेश

न्यू कैपिटल सर्किल - ख्9ख्

कंकड़बाग सर्किल - ख्क्

बांकीपुर सर्किल - भ्ख्

पटना सिटी सर्किल - ब्9

चल रहा विजिलेंस केस

पटना सिटी सर्किल - 0

बांकीपुर सर्किल - 8भ्

कंकड़बाग सर्किल - ख्क्

न्यू कैपिटल सर्किल - फ्क्ब्

Posted By: Inextlive