PATNA: पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्‍गज और बॉलीवुड स्‍टार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा आगे चल रहे हैं. वहीं अपने चाचा रामकृपाल यादव से 38 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं मीसा भारती.

 

लोकसभा सीटआगे : नाम/पार्टी/वोटपीछे : नाम/पार्टी/वोट
पटना साहिबशत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपीकुणाल सिंह, कांग्रेस
पाटलीपुत्ररामकृपाल यादव, बीजेपीमीसा भारती, आरजेडी

पटना साहिब और पाटलीपुत्र लोकसभा सीट

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा 2,13,203 मतों से आगे।शीघ्र होगी जीत की घोषणा। अपने चाचा रामकृपाल यादव से 44 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं मीसा भारती। अब सबकी निगाहे लगी है पाटलिपुत्र सीट पर जहा चाचा भतीजी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। पटना साहिब से फिल्म स्टार व बीजेपी के दिग्गज शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं। वे यहां से सांसद भी हैं। यहां से उन्हें फिल्म स्टार कुणाल सिंह कांग्रेस के टिकट से टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा आप के प्रवीण अमानुल्लाह, बीएसपी के गणेश साव और एसपी के उमेश कुमार मैदान में हैं। वहीं पाटलीपुत्र सीट से बीजेपी के राम कृपाल यादव और आरजेडी के मीसा भारती मैदान में हैं।
चिराग पासवान मना रहे जीत का जश्न देखें वीडियो में-

वाराणसी में मोदी की जीत: वीडियो देखें-

मोदी की जीत पर वाराणसी में जश्न: वीडियो देखें-

Election Results 2014 - Latest Photos

मोदी की मॉं का इंटरव्यू  देखें - कहा दुआ रंग लाई

 

Posted By: Inextlive