Patna : पटना जू में जहां एक ओर जानवरों और पेड़ों पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं पहली बार जू की ओर से मॉर्निंग वॉकर्स को भी तोहफा देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.


मॉर्निंग वॉकर्स के लिए तोहफा
जल्द ही पटना जू में मॉर्निंग वाकर्स की अपनी खास जॉगर्स स्ट्रीट होगी, जिस पर वे जॉगिंग कर सकेंगे। यही नहीं इसके बाद कई और नये तोहफे भी वॉकर्स को मिलने वाले हैं। पटना जू की इस खास योजना में एक करोड़ की लागत आ रही है। इसमें बॉटनिकल एरिया के किनारे-किनारे एक रास्ता तैयार किया जाएगा, जो खासकर मॉर्निंग वाकर्स और जॉगर्स के लिए होगा.

जानवर भी डिस्टर्ब नहीं होंगे
जू के डायरेक्टर अभय कुमार बताते हैं कि इस पाथ के बनने से मॉर्निंग वॉकर्स को फायदा तो होगा ही जानवरों को भी डिस्टर्बेंस नहीं होगी। क्योंकि जो जॉगर्स स्ट्रीट तैयार होगी, वह जानवरों के केज से बिल्कुल अलग होगी। जॉगर्स स्ट्रीट प्लान के तहत ही एक एक्सरसाइज पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें इको पार्क की तरह ही एक्सरसाइज के कुछ कॉमन इक्विपमेंट्स लगाए जाएंगे। साथ ही हैंगिंग रॉड, वेट पुटअप मशीन और मेडिटेशन स्पेस भी बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट इसी वर्ष दिसंबर महीने तक शुरू हो जाएगा.

'जॉगर्स स्ट्रीट जू की एक्सक्लूसिव योजना है, जिसे बॉटनिकल एरिया में डेवलप किया जाएगा। मॉर्निंग वॉकर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसमें एनिमल्स डिस्टर्ब ना हों इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.'
अभय कुमार
डायरेक्टर, पटना जू.

Posted By: Inextlive