Patna: चीजें वही रहती हैं नाम बदल जाता है. बातें तो एक ही होती हैं भाषा बदल जाती है. इमोशन वही होता है बस कहने का अंदाज जुदा होता है. तभी तो इंडिया को अनेकता में एकता वाला देश कहा जाता है. कुछ ऐसा ही सीन सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में रविवार को नजर आ रहा था.


महिलाओं ने गेंदा फूल की रंगोली बनाईहो भी क्यूं नहीं, यहां ओनम फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस मौके पर पटना में रह रहे तमाम केरलाइट्स मौजूद थे। प्रोग्राम की शुरुआत पू यानी फूलों की रंगोली से हुई। सेलिब्रेशन से पहले तमाम महिलाओं ने गेंदा फूल की रंगोली बनाई। इसके बाद गेम आदि में इंज्वॉय करने के बाद पड़म यानी केला के पत्ते पर दही यानी मोर की करी और चोर यानी चावल के साथ पायसम यानी खीर का मजा लिया। ज्योति जी ने बताया कि पहले हम केरल जाया करते थे, पर पिछले 10 सालों से हम यहीं पटना में रह का सेलिब्रेट करते हैं।

Posted By: Inextlive