-पटनाइट्स ने कहा, लौट आए पुराने दिन

PATNA: सुनी सड़कें और टीवी से चिपके लोग, कभी ये नजारा वर्ष 1990 के दशक में रविवार को दिखता था जब भारतीय संस्कृति और आस्था से जुड़ा टीवी सीरियल रामायण का प्रसारण होता था। तीन दशक बाद शनिवार को एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कोरोनावाररस के इंफेक्शन को रोकने के लिए लॉकडाउन हो गए शहर में सभी घरों में कैद हैं। लोग घरों में बैठे बोर न हो, इसको देखते हुए दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामयाण सीरियल का प्रसारण शुरू हुआ। इसे देखने के लिए पटनाइट्स भी अपने घरों में टीवी के सामने बैठ गए। पटनाइट्स ने शनिवार का दिन रामायण और महाभारत सीरियल के साथ गुजरी। लोगों में सुबह से ही इस सीरियल को देखने की उत्सुकता थी .सुबह 9:00 बजे से पहले ही टीवी खुल गए और फैमिली उसके सामने इक्कठी हो गई। जिसके बाद लोगों ने पूरा सीरियल देखा। रात में रिपीट टेलीकास्ट भी हुआ। कई पटनाइट्स ने कहा कि उन्हें अपने बचपन का दौर फिर से याद आ गया। जब भी टीवी पर रामायण या महाभारत का प्रसारण होता था तो सड़कें सुनसान हो जाती थीं। पटना में शनिवार को यही नजारा देखने को मिला।

रामायण और महाभारत देख पटनाइट्स ने कहा कि उनके पुराने दिन लौट आए हैं। जेडी विमेंस कॉलेज की शिक्षिका डॉ रेनू चौधरी ने बताया कि हम बचपन में इसी तरह परिवार के साथ रामायण देखा करते थे। आज कोरोना के कारण डर सेही सही, लेकिन परिवार का एक साथ होना और साथ ही टीवी पर रामायण का प्रसारण होना काफी सुखद है।

Posted By: Inextlive