रांची से 30 किमी दूर पतरातू घाटी और पतरातू डैम जल्द ही राज्य का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट बनने वाला है.

RANCHI: इसकी शुरुआत क्क् नवंबर से होने जा रही है, जब सीएम रघुवर दास पतरातू डैम और घाटी के ब्यूटिफिकेशन कार्य की शुरुआत करेंगे। पतरातू घाटी टूरिस्ट हब के रूप में विकसित होगा। क्फ्ब् करोड़ की लागत से वर्ष ख्0ख्0 तक घाटी को विकसित कर दिया जाएगा। यहां म्यूजिकल फ ाउंटेन, बोटिंग, फू ड कोर्ट, क्राफ्ट बाजार, किड्स प्ले जोन, एडवेंचर स्पो‌र्ट्स, वाटर स्पो‌र्ट्स की तमाम फैसिलिटीज मिलेंगी।

 

सेंटर प्लेस बनेगा पतरातू

रामगढ़ से ख्8 और राजधानी रांची से फ्भ् किमी है दूर पतरातू डैम दोनों जिलों का सेंटर प्लेस बनेगा। इस क्षेत्र के सड़क मैप के अनुसार नजदीकी रेलवे स्टेशन छह किमी, सीसीएल भुरकुंडा कोयलांचल क्भ् किमी, पिठौरिया ख्ख् किमी, ओरमांझी फ्0 किमी पर मौजूद है। इन क्षेत्रों में अब फोरलेन बन जाने के बाद यहां लोगों को काफी सहूलियत होगी।

 

गेस्ट हाउस, किड्स जोन भी

झारखंड सरकार ने पतरातू डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब क्भ् महीने में इसे तैयार कर दिया जाएगा। इसके तहत फ‌र्स्ट फेज में फ्ख् कमरों का गेस्ट हाउस, फ्.भ् किमी का पाथ-वे, डैम के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, चिल्ड्रेन पार्क, पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट, शॉप, इंटरेंस प्लाजा, स्पीड बोट, वाटर स्कूटर और छठ घाट का निर्माण किया जाएगा।

 

सरदार पटेल की ख्00 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी

पर्यटन विभाग के उपसचिव ने बताया कि यह सरकार का ग्रीन प्रोजेक्ट है। इस परियोजना का निर्माण कार्य झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंसट्रक्शन कॉरपोरेशन करेगा। डैम के बीच स्थित टापू पर सरदार वल्लभभाई पटेल की ख्00 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा लगेगी। म्यूजिकल फाउंटेन, चार हजार गाडि़यों के लिए पार्किंग, एडवेंचर स्पो‌र्ट्स आदि का निर्माण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive