फ़ोन हैकिंग के मामले मे लंदन के पुलिस प्रमुख सर पॉल स्टीफ़ेंसन ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' अख़बार के पूर्व उपसंपादक नील वैलिस को लंदन पुलिस का जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त किए जाने के कारण ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर पॉल स्टीफ़ेंसन की आलोचना हो रही थी।

हैकिंग की जांच कर रही पुलिस ने नील वैलिस से भी पूछताछ की है। सर पॉल ने कहा कि पत्रकार(नील वैलिस) से उनके संबंधों के कारण जांच पर इसका असर पड़ सकता है। नील वैलिस की जनसंपर्क कंपनी चैमी मीडिया ने अक्तूबर 2009 से सितंबर 2010 तक लंदन पुलिस के लिए जनसंपर्क सलाहकार की हैसियत से काम किया था।

सर पॉल ने कहा कि इस घटना से कई सबक़ सिखें जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपना पद छोड़ रहें हैं लेकिन उनकी साख बरक़रार है। सर पॉल ने ये भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फ़ोन हैकिंग मामला कितना गहरा है।

'इस्तीफ़े का दुख'

ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि उन्हें सर पॉल के इस्तीफ़े का दुख है। थेरेसा में ने सर पॉल का शुक्रिया भी अदा किया। इससे पहले थेरेसा में ने कहा था कि वो सोमवार को सांसदों को संबोधित करेंगी और न्यूज़ इंटरनेशनल अख़बार और पुलिस के बीच क़रीबी संबंधों पर अपनी चिंताओं से सासंदों को अवगत कराएंगी।

सर पॉल ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा, ''लंदन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और न्यूज़ इंटरनेशनल ख़ासकर नील वैलिस से संबंधों के कारण लगातार की जा रही अटकलबाज़ियों और आरोप के कारण मैने ये फ़ैसला किया है.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं साफ़ कहना चाहता हूँ कि मैं और जो लोग मुझे जानते हैं वो ये बात जानते हैं कि मेरी छवि बेदाग़ है.'' सर पॉल को अपनी पत्नी के साथ एक आरामदेह स्वास्थ्य केंद्र में ठहरने के लिए भी सवालों का सामना करना पड़ रहा था।

न्यूज़ आफ़ द वर्ल्ड अख़बार के पत्रकार उस स्वास्थ्य केंद्र में जनसंपर्क अधिकारी की हैसियत से काम कर रहे थे जब लंदन पुलिस प्रमुख एक ऑपरेशन के बाद अपनी पत्नी के साथ उस स्वास्थ्य केंद्र में मुफ़्त में ठहरे थे। हालाकि स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख ने इस बात का खंडन किया है कि नील वैलिस ने पुलिस प्रमुख के ठहरने का इंतज़ाम किया था।

लंदन के मेयर बौरिस जॉनसन ने सर पॉल के इस्तीफ़े पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस प्रमुख का इस्तीफ़ा बहुत दुखी होकर स्वीकार किया है और उनके पास पुलिस प्रमुख की ईमानदारी पर शक करने की कोई वजह नहीं है।

जॉनसन ने कहा, ''मेरा विश्वास है कि वो एक बढ़िया, भावुक, और समर्पित जन सेवक हैं जिन्होंने हमारे शहर की भलाई के लिए बहुत काम किया है.'' आंतरिक मामलों के सेलेक्ट कमेटी के चेयरमैन कीथ वाज़ ने कहा कि इस ख़बर को सुनकर उन्हें काफ़ी सदमा पहुंचा है।

कीथ वाज़ ने कहा, ''यह एक बहुत ही साहसी क़दम है और मैं इससे बहुत दुखी हूँ क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनके बयान में कोई ऐसी बात है जो इस तरफ़ इशारा करती है कि पुलिस प्रमुख ने कोई ग़लत काम किया है.''

इससे पहले रविवार को ही न्यूज़ इंटरनेशनल की पूर्व कार्यकारी अधिकारी रेबेका ब्रुक्स को हैकिंग मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया।

 

Posted By: Inextlive