PATNA: जुलाई में प्रस्तावित बीपीएसी की मुख्य परीक्षा को लेकर बरकरार संशय खत्म हो गया है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में भ्म् वीं से भ्9 वीं पीटी को रदद करने से इंकार कर दिया। जस्टिस एके त्रिपाठी की पीठ ने आशुतोष कुमार झा व अन्य क्0 याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई करने के बाद बीपीएससी की पीटी परीक्षा मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विशेषज्ञ कमेटी मॉडल प्रश्नों की जांच कर चुकी है। इसमें ज्यादा गड़बडि़यों की गुंजाइश नहीं दिखती। जबकि याचिकाकर्ता के वकील कुमार कौशिक ने आरोप लगाया था कि एक्सपर्ट ने भी गलतियों को सुधारा नहीं। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि हस्तक्षेप करने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रभावित हो जाएंगे बता दें कि पीटी की परीक्षा में ख्8,फ्08 कैंडिडेट सफल हुए थे। कोर्ट के इस आदेश से जुलाई में होने वाली मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।

Posted By: Inextlive