दुनियाभर में शादि‍यां टूटने पर दोनों पक्षों पर तरह-तरह के जुर्माने लगते देखे जाते हैं. इन जुर्मानों को लगाने के पीछे का मकसद नुकसान की भरपाई होती. लेकिन हरियाणा के फतेहाबाद में दहेज को लेकर शादी टूटने पर पंचायत ने वर पक्ष पर 75 पैसे का जुर्माना लगाया.


हरियाणा में हुआ कारनामाहरियाणा के फतेहाबाद में रिश्ता तय होने के बाद शादी से इन्कार करने पर पंचायत ने वर पक्ष के लोगों पर 75 पैसे जुर्माना लगाया है. पंचायत के इस अनोखे फैसले पर वधू के साथ वर वधू पक्ष ने भी सहमति जताई है. रतिया निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की सगाई पिछले वर्ष जनवरी में मानसा (पंजाब) के गेले वाला गांव के युवक से तय की थी.कार पर बिगड़ी बातशादी इस वर्ष 22 अप्रैल को होनी थी, लेकिन शादी से पहले दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया. युवती के पिता रमेश ने आरोप लगाया कि वर पक्ष ने शादी के लिए गाड़ी की मांग की है. उसने शगुन में भी दो लाख रुपये खर्च किए थे. उसने इसकी शिकायत फतेहाबाद में नोडल सेल में दी.पंचायत ने सुलझाया मामला
मामला बढ़ता देख इस पर पंचायती समझौते के भी प्रयास शुरू हो गए. सोमवार को दोनों पक्षों की पंचायत लघु सचिवालय में पहुंची. पंचायत में वर और वधू दोनों पक्ष के प्रमुख लोग उपस्थित थे. आरोप-प्रत्यारोप के बाद युवती के परिजनों ने कहा कि उनके आपसी मनमुटाव दूर हो जाएंगे, लेकिन इसके लिए वर पक्ष पर 75 पैसे जुर्माना लगाना होगा.Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra