Armaan Malik से डिवोर्स लेंगी उनकी पहली बीवी Payal Malik?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Payal Malik Divorce: यूट्यूबर अरमान मलिक जब से अपनी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॅास ओटीटी 3 में गये हैं, तभी से तीनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बिग बॉस से निकलने के बाद से ही पायल ट्रोल्स को लगातार जवाब दे रही हैं। लेकिन अब पायल ने पति अरमान मलिक से तलाक लेने की बात कहकर हर किसी को दंग कर दिया है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)बच्चों पर पड़ रहा नफरत का साया
हाल ही में पायल मलिक ने अपने व्लॅाग में कहा कि, बात सिर्फ उन तक होती तो ठीक था, लेकिन अब नफरत का साया उनके बच्चों तक पड़ रहा है। इसकी वजह से उन्होंने अलग होने का मन बना लिया हैं। वैसे अब देखने वाली बात ये होगी कि पायल सच में अरमान से तलाक लेंगी। या उन्होंने ये सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ही कहा है।