पुलिस ने मुंबई के भक्ति मेहर को सत्र न्यायालय और हेमा आहूजा को अंधेरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।


मुंबई (मिड-डे)। मुंबई पुलिस ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रा पायल सलमान तड़वी की आत्महत्या के लिए तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों डॉक्टर राज्य संचालित हॉस्पिटल में अपने साथ काम करने वाली जूनियर कलीग पायल को उसकी सामाजिक पहचान को लेकर उसे परेशान करती थीं। उसपर जातीय टिप्पणी करके उसे प्रताड़ित करती थीं। हालांकि, तीनों आरोपी डॉक्टर भक्ति मेहर, हेमा आहूजा और अंकिता खंडिलवाल ने पायल की मां अबेदा तड़वी द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया है। पायल की मां का दावा है कि उनकी बेटी को तीनों ने महीनों तक जातीय टिप्पणी करके प्रताड़ित किया और यह सब सहन नहीं कर पाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। रात में हेमा हुई गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस ने भक्ति मेहर को मुंबई के सत्र न्यायालय और हेमा आहूजा को अंधेरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सीआरपीसी 46 (4) के अनुसार, सेवेदी कोर्ट से अनुमति लेने के बाद रात में हेमा को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पायल को प्रताड़ित करने वालों में शामिल तीसरी आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में तीनों आरोपी डॉक्टरों अंकिता खंडेलवाल, भक्ति मेहरे और हेमा आहूजा को आज अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। बता दें कि अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन ने रविवार को तीन डॉक्टरों के खिलाफ रैगिंग, आईटी एक्ट, अत्याचार अधिनियम और दूसरों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले कंप्लेन दर्ज किए थे।अलर्ट! प्रधानमंत्री के नाम पर साइबर ठगी का नया पैंतरा, वाट्सएप ग्रुप में आ रहे पीएम के नाम वाले मैसेज22 मई को लगा ली थी फांसीतीन डॉक्टरों ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि वे पीड़ित की जाति के बारे में नहीं जानते थीं और उसके साथ केवल प्रोफेशनल बातचीत की थी। बता दें कि 26 साल की डॉ। पायल तड़वी ने 22 मई को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Posted By: Mukul Kumar