- ऐढ़े गांव में बने टेंट सिटी में बारिश होने पर होगी ड्रेनेज की व्यवस्था

- डीएम ने बड़ालालपुर में पीएम फूड एरिया का निरीक्षण किया

VARANASI

प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान यदि बारिश हुई तो मेहमान परेशान नहीं होंगे। ऐढ़े गांव में बन रहे टेंट सिटी में ड्रैनेज सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है। बारिश होने पर प्रशासन तत्काल पानी निकाल देगा। वहीं पीएम फूड एरिया में जर्मन हैंगर तैयार किया जा रहा है, जिसमें हेक्सागोनल डाइनिंग टेबल प्रधानमंत्री के लिए बनाया जा रहा है, जो 17 जनवरी तक बन जाएगा। प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान प्रधानमंत्री के लंच के लिए पीएम फूड एरिया में जर्मन हैंगर तैयार किया जा रहा है। हैंगर निर्माण का कार्य 17 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

बड़ा लालपुर स्थित स्टेडियम तथा टीएफसी में सोमवार को डीएम सुरेंद्र सिंह ने प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। बारिश को देखते हुए उन्होंने आयोजन स्थल व आसपास ड्रेनेज की व्यवस्था का निर्देश दिया। टीएफसी की ओर से व्यू कटर, पूरे परिसर में सीसीटीवी, प्रदर्शनी वाले मार्ग पर फसाड लाइट लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि समारोह स्थल पर पीएम, सीएम, पीएमओ, विदेश मंत्रालय का स्पीकर लाउंज भी बनाया जा रहा है। सीपीडब्ल्यूडी को टीएफसी के पीछे वाली सड़क पर दोनों ओर मिट्टी से समतल करने, स्पीड ब्रेकर हटाने तथा गार्डन की साफ सफाई कराने को कहा। बड़ालालपुर मेन गेट का सौदर्यीकरण कराने, जनता के प्रवेश मार्ग के दोनों ओर इंटरलाकिंग, बेसमेंट की नीचे वाली खाली जगह को पार्किंग के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश टीएफसी प्रभारी को दिया गया। उन्होंने स्टेडियम और टीएफसी की बाउंड्री वाल प्रदर्शनी देखने आने वालों के लिए तोड़कर अस्थायी गेट बनाने, बाउंड्री वाल पर ग्रिल लगाने, मैदान की खाली जगहों के समतलीकरण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी।

Posted By: Inextlive