-पुलिस पूछताछ में देवरानी-जेठानी ने किया कई वारदातों का किया खुलासा

>BAREILLY: पीसी ज्वैलर के यहां चेन चोरी करते पकड़ी गई देवरानी-जेठानी काफी शातिर निकलीं। उन्होंने प्रदेश के कई जिलों के ज्वैलर और पुलिस का चैन उड़ा रखा था। कोई उन्हें पकड़ न सके, इससे बचने के लिए वे स्वीम शूट पहनती थीं और पलक झपकते ही चोरी की ज्वैलरी इसके अंदर छुपा लेती थीं। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने कई वारदातों का खुलासा किया है। वेडनसडे को पुलिस ने दोनो महिलाओं व उनके भतीजे को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हरदोई व सीतापुर से जा चुकी हैं जेल

वेडनसडे को सीओ सिटी वन व क्राइम ब्रांच ने तीनों से लंबी पूछताछ की। पूछताछ में देवरानी-जेठानी के असली नाम उमा और सरिता ही आए लेकिन उन्होंने अपना पता गलत बताया था। दोनों हरदोई के रेलवेगंज की रहने वाली हैं। चोरनियों ने बताया कि उन्होंने सीतापुर के संदना थाना एरिया में ज्वैलरी शॉप से टॉप्स चोरी किए थे। इसके अलावा हरदोई के कछौना में सुबोध के साथ मिलकर पायल चोरी की थीं। उन्होंने कुछ दिनों पहले फरीदपुर की एक ज्वैलरी शॉप से चेन चोरी की थी। लखनऊ के कुर्सी रोड लखनऊ में भी ज्वैलरी शॉप से 3 जोड़ी पायल पार कर दी थी। इसके अलावा शाहजहांपुर और सवायजपुर हरदोई में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। वह सीतापुर और हरदोई से गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुकी हैं। पुलिस ने सभी थानों को चोरनियों की गिरफ्तारी के बारे में बता दिया है।

Posted By: Inextlive