-कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी व इविवि के कुलानुशासक हुए एक्टिव

PRAYAGRAJ: हॉस्टलों में फायरिंग और बमबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीसीबी हॉस्टल में देर रात हुई फाय¨रग इस बात का पुख्ता उदाहरण है। फायरिंग से हॉस्टल के छात्र सहम गए। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंचती उसके पहले फाय¨रग करने फरार हो गए। इस बाबत कोई भी छात्र कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इविवि प्रशासन ने भी आशंका जताई है कि पीसीबी हॉस्टल में कई दिनों से फाय¨रग व बमबाजी कर दहशत फैलाई जा रही है।

डीएम व एसएसपी से मिले कुलानुशासक

इविवि के कुलानुशासक प्रोफेसर आरएस दुबे ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को ताराचंद हॉस्टल में हुई छापेमारी के दौरान बारूद, बम और असलहे मिले थे। इविवि प्रशासन पीसीबी में भी अब सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की बात कह रहा है। दबी जुबान छात्रों ने आशंका जताई है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न की तो पीसीबी हॉस्टल में वारदात हो सकती है।

बारी-बारी से सभी हॉस्टलों में तलाशी ली जा रही है। बदमाश किस्म के छात्रों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाएगी। गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बनाई जाएंगी। -आलोक मिश्र

सीओ चतुर्थ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive