पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की नागरिक और नोबेल पुरुस्‍कार प्राप्‍त मलाला युसुफजेई के नाम पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया है. वहीं पाकिस्‍तान के कट्टरपंथी तबके मलाला का पुरजोर विरोध करते आए हैं.


मलाला के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंटपाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मलाला युसुफजेई के नाम पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट को शुरू किया है. हाल ही में मलाला को भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ सयुंक्त रूप से शांति का नोबेल पुरुस्कार प्राप्त हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा मलाला युसुफजेई को यह सम्मान दिया जाना काफी मायने रखता है. गौरतलब है कि पीसीबी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शहरयार खान ने मलाला के नाम पर अंडर 21 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप को शुरू करने की पहल की थी. पीसीबी ने जारी की विज्ञप्तिपाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बारे में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करके सूचना दी है. इस विज्ञप्ति में पीसीबी ने कहा 'पीसीबी ने अपनी पहली  21 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का नाम मलाला पर रखकर पाकिस्तान की युवा 2014 नोबल पुरस्कार विजेता का सम्मान करने का फैसला किया है.'


कट्टरवादी तबकों में विरोध जारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मलाला का सम्मान किए जाने के बावजूद पाकिस्तान के कट्टरवादी तबकों में मलाला का विरोध जारी है. गौरतलब है कि मलाला इस समय इंग्लैंड में अपना जीवन गुजार रही हैं. दरअसल पाकिस्तान में मलाला की जान को खतरे को लेकर पहले भी रिपोर्ट्स आती रही हैं. ऐसे में मलाला ने पाकिस्तान की बजाए इंग्लैंड में रहने का निश्चय किया और वह इंग्लैंड के स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra