पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को पाक क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अकमल के खिलाफ एंटी करेप्शन टीम जांच कर रही है। हालांकि पीसीबी ने यह साफ नहीं किया कि अकमल को किस आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया गया।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से अपने 'भ्रष्टाचार रोधी संहिता' का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया। अकमल पर यह गाज तब गिरी, जब कुछ घंटों बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 में मैच खेलने उतरना था। अब वह पीएसएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उमर अकमल पीएसएल 2020 में डिफेंडिंग चैंपियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले थे मगर पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को देखते हुए अकमल पर क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए मना कर दिया गया। उमर अकमल को यह सजा किसलिए मिली है, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई।

पीसीबी एंटी-करप्शन कोड का किया उल्लंघन

गुरुवार को पाक क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज पीसीबी एंटी-करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जिसका अर्थ है कि वह पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित करने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले सकता।' हालांकि बोर्ड का यह भी कहना है मामला जांच के दायरे में है ऐसे में वह पहले से इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। इस बीच, एचबीए पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में उमर अकमल के रिप्लेसमेंट के लिए क्वेटा ग्लेडिएटर्स को आवेदन करने की अनुमति भी दे दी गई है।

अभद्र व्यवहार के बाद बाल-बाल बचे थे

बताते चलें इससे पहले अकमल बैन होने से बाल-बाल बचे थे। अकमल पर आरोप था कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर से न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गुस्से में अपने पूरे कपड़े भी उतार दिए। पाक क्रिकेट बोर्ड को इस वाक्ये की खबर मिलते ही वह अकमल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार था। मगर बाद में वह किसी तरह बच गए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari