छह द्विपक्षीय श्रृखंलाओं के एमओयू मेमोंरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग को लेकर पीसीबी और उसके अध्यक्ष नजम सेठी चारों ओर से संदेह के घेरे में आते दिख रहे हैं.


मियांदाद ने साधा निशानापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जून में होने वाली आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक का इंतजार कर रहा. बैठक के बाद पीसीबी को उम्मीद है कि बीसीसीआई इन दोनों बोर्ड के बीच सात साल के लिये श्रृंखलाओं के एमओयू के बारे में घोषणा करेगा. वहीं इस एमओयू को लेकर  पीसीबी और उसके अध्यक्ष नजम सेठी पर पाकिस्तान के फॉर्मर कैप्टन जावेद मियांदाद निशाना साधते हुए कहा कि 'मुझे नहीं पता कि ये एमओयू कितना सही है क्योंकि बीसीसीआइ की स्थिति अभी खुद को लेकर ही साफ नहीं है और किसी को नहीं पता है कि श्रीनिवासन वापस शीर्ष पद पर आएंगे भी या नहीं.पीसीबी का दावा
एमओयू की बात करें तो पीसीबी ने इसके बारे में दावा किया था कि उसने बीसीसीआई के साथ छह द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए हस्ताक्षर किए हैं. पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं और बीसीसीआई की तरफ से भारतीय बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने हस्ताक्षर किए हैं लेकिन वो जून में होने वाली आईसीसी वाषिर्क बैठक के बाद ही इस करार के बारे में विस्तार से बताएंगे.’’

Posted By: Subhesh Sharma