उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सितम्बर से दिसम्बर माह तक और अगले वर्ष की भर्ती परीक्षाओं का जारी किया कैलेंडर.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए इस वर्ष की और अगले वर्ष कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया गया। भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा की ओर से जारी किया गया है। कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस-2019 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बीच अभ्यर्थियों को चार महीने का समय दिया गया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा इसी वर्ष जहां पंद्रह दिसम्बर को कराई जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा अगले वर्ष बीस अप्रैल से कराए जाने की योजना बनाई गई है।

21 जून को पीसीएस-20 की प्रारंभिक परीक्षा
आयोग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए कैलेंडर में पीसीएस-2020 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी शामिल किया गया है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 जून को निर्धारित की गई है जबकि मुख्य परीक्षा पंद्रह दिसम्बर-2020 से कराई जाएगी।

इस वर्ष की परीक्षाएं व तिथियां

-एक सितम्बर : प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-वन, गे्रड-टू कम्प्यूटर आपरेटर परीक्षा-2019 के अन्तर्गत प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-वन परीक्षा

-15 सितम्बर : प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-वन, ग्रेड-टू कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा-2019 के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-बी परीक्षा

-दस अक्टूबर : प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-वन व गे्रड-टू कम्प्यूटर आपरेटर परीक्षा-2019 के अन्तर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-टू परीक्षा

-18 अक्टूबर : पीसीएस मुख्य परीक्षा-2018

-तीन नवम्बर : प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017

वर्ष 2020 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

-16 फरवरी : सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2018 की प्रारंभिक परीक्षा

-23 फरवरी : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2018

-16 मई : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2018

-16 अगस्त : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2019

-21 जून : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2020

-तीन दिसम्बर : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2020

आरओ, एआरओ का जिक्र नहीं
आयोग के परीक्षा नियंत्रक श्री मिश्रा की ओर से जारी भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में उस परीक्षा को नहीं शामिल किया गया जिसका प्रतियोगी छात्रों को बेसब्री इंतजार था। आरओ, एआरओ मुख्य परीक्षा-2016 का कार्यक्रम कैलेंडर में ना शामिल किए जाने से छात्रों को इस परीक्षा का भविष्य अधर में लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रतियोगी छात्र अशोक पांडेय ने बताया कि आयोग के कैलेंडर से साफ होता है कि वर्ष 2020 तक आरओ, एआरओ की मुख्य परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

पीसीएस मेंस-2018 से लेकर पीसीएस-19 व 20 की प्रारंभिक परीक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।
- अरविंद कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उप्र लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive