UPPSC PCS Main Exam 2019: बीडीओ के 35 व नायब तहसीलदार के 150 पद बढ़े 15 दिसंबर को हो चुकी है प्रारंभिक परीक्षा। 309 पद के लिए जारी किया गया था 16 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन 494 हो गयी है अब पीसीएस 2019 में पदों की संख्या। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक लिया गया था ऑनलाइन आवेदन 19 जिलों में आयोजित की गई थी परीक्षा। 1166 केंद्रों पर कराई गई थी प्रारम्भिक परीक्षा 318624 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल।

- बीडीओ के 35 व नायब तहसीलदार के 150 पद बढ़ा

- 15 दिसंबर को हो चुकी है प्रारंभिक परीक्षा

- 309 पद के लिए जारी किया गया था 16 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन

- 494 हो गयी है अब पीसीएस 2019 में पदों की संख्या

- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक लिया गया था ऑनलाइन आवेदन

- 19 जिलों में आयोजित की गई थी परीक्षा

- 1166 केंद्रों पर कराई गई थी प्रारम्भिक परीक्षा

- 3,18,624 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाले सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस 2019 में आयोग की ओर से पदों की संख्या बढ़ा दी गई। आयोग की ओर से पीसीएस 2019 में 185 पद बढ़ गए हैं। इसमें बीडीओ के 35 व नायब तहसीलदार के 150 पद बढ़ाया गया है। हालांकि आयोग की ओर से 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस 2019 को जारी विज्ञापन में 309 पद जारी किए गए थे। सबको मिलाकर पदों की कुल संख्या 494 हो गयी है। अब इसी के अनुरूप मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक लिया गया। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर हो चुकी है। इसमें पीसीएस के अलावा एसीएफ व आरएफओ को मिलाकर 3,18,624 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।

अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित हो रही पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा के लिए 13 गुना अभ्यर्थी शामिल किए जायेंगे। यानी एक पद के लिए 13 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। पदों की संख्या बढ़ने के बाद मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही पीसीएस 2019 के इंटरव्यू में दो गुना अभ्यर्थी ही बुलाए जाएंगे। पहले तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जाते थे। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों की संख्या कम कर दी गई है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा में विषयों की संख्या भी कम कर दी गई है। जहां पहले 33 विषय होते थे। वहीं 2019 की मुख्य परीक्षा में विषयों की संख्या 29 हो गई है। सबसे ज्यादा मुख्य परीक्षा में लिया जाने वाला विषय रक्षा अध्ययन, समाज कार्य जैसे विषय इसमें शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा अरबी, फारसी, कृषि अभियंत्रिकी विषय को भी मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।

- बीडीओ और नायब तहसीलदार को मिलाकर पीसीएस 2019 में 185 पद नए बढ़े हैं। अब पहले से घोषित व इन पदों को मिलाकर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सफल किए जायेंगे।

जगदीश, सचिव उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग

Posted By: Inextlive