पीसीएस अफसर की डॉक्टर पत्नी और बच्चे को लेकर कंप्यूटर प्रोग्रामर फरार हो गया। उसपर घर का सारा सामान ले जाने का भी आरोप लगाया गया है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : 'साहब' की डॉक्टर पत्नी को बच्चे समेत कंप्यूटर प्रोग्रामर लेकर फरार हो गया। साहब ने कंप्यूटर प्रोग्रामर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इतना ही नहीं प्रेमी केवल डॉक्टर पत्नी और बच्चे को ही अपने साथ नहीं ले गया बल्कि पैकेजर्स एंड मूवर्स कंपनी से घर का सामान बुक कराकर अपने साथ दिल्ली ले गया। बहला कर भगा ले जाने का आरोप हजरतगंज स्थित एक सरकारी कॉलोनी में रहने वाले पीसीएस अफसर ने हजरतगंज थाने में हसनगंज कैसरीपुर निवासी विवेक द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अफसर का आरोप है कि उनकी पत्नी गोमतीनगर स्थित एक कंपनी में कार्यरत थी, उस कंपनी में उनके साथ विवेक कंप्यूटर प्रोग्रामर के  पद पर तैनात था। कंप्यूटर प्रोग्रामर विवेक उनकी डॉक्टर पत्नी को बहसा फुसला कर अपने साथ चोरी छिपे भगा ले गया। डॉक्टर पत्नी के साथ उनका बच्चा भी साथ ले गया।
केस वापस लेने की दे रहा धमकी


साहब का आरोप है कि उन्होंने अपनी डॉक्टर पत्नी से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में केस भी दायर किया है। कोर्ट से नोटिस मिलने पर आरोपी विवेक द्विवेदी उन्हें लगातार धमकी भी दे रहा है। केस वापस न लेने पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। उनका कहना है कि उनका इकलौता बेटा उनकी संपत्ति का वारिस है। उसकी संपत्ति के लालच में तलाक मांगने पर उन्हें धमकी दे रहा है।सारा सामान भी बटोर ले गए साहब का आरोप है कि कंप्यूटर प्रोग्रामर विवेक द्विवेदी उनकी पत्नी और बच्चों के साथ घर में रखा सारा सामान भी बटोर कर अपने साथ ले गया है। जाते समय उन लोगों ने पैकेजर्स एंड मूवर्स बुकिंग कराया और ट्रक में सारा सामान भर कर अपने साथ ले गया, जिसमें उनके खानदानी जेवरात भी शामिल हैं।

Posted By: Mukul Kumar