-पीसीएस अफसरों को साफ निर्देश, कल तक करो ज्वाइन

-अब तक 10 अफसरों ने नई जगह नहीं किया ज्वाइन

DEHRADUN:

सूबे में ट्रांसफर किए गए प्रशासनिक अधिकारियों के अभी तक ज्वाइन न करने पर सरकार ने सख्ती दिखाई है। अभी तक दस से अधिक पीसीएस अधिकारियों ने नई तैनाती से कन्नी काटी हुई है। ऐसे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए क्भ् अक्टूबर तक नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी को अनदेखा किया गया तो इसे उक्त अधिकारियों का डीम्ड सस्पेंशन माना जाएगा।

फ्0 पीसीएस के हुए हैं तबादले

बीते फ्0 सितंबर को सरकार ने शासन में क्7 आईएएस समेत ख्ख् अधिकारियों के दायित्व बदले थे, जबकि फ्0 पीसीएस के तबादले किए गए थे। तबादला होने के बाद करीब एक पखवाड़ा गुजरने को है, लेकिन फेरबदल के चलते जिलों में भेजे गए कई अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करने की जरूरत नहीं समझी। बताया जा रहा है कि दस से अधिक पीसीएस अधिकारियों ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। हालांकि, दो आईएएस अधिकारियों सुशील कुमार और नितिन भदौरिया को जिलाधिकारियों के रूप में तैनाती दी गई थी। उक्त दोनों अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। फिलहाल तबादले से बचने की कोशिश कर रहे आईएएस अधिकारियों के बारे में सख्ती को लेकर सरकार चुप्पी साधे है, लेकिन पीसीएस अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। कार्मिक सचिव आनंद ब‌र्द्धन ने बताया कि तबादलों से मुंह चुराने वाले अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को क्भ् अक्टूबर तक मोहलत दी गई है।

Posted By: Inextlive