- तीन को मिला असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री की रैंक, तो एक को नायब तहसीलदार

- पीसीएस की परीक्षा में राजधानी के कैंडीडेट्स का जलवा

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2015 परीक्षा में राजधानी में चार कैंडीडेट्स ने सफलता पाई है। सोमवार देर रात घोषित हुए परीक्षा में 530 पदों के सापेक्ष 521 कैंडीडेट्स को सफल घोषित किया गया है। पीसीएस की परीक्षा में राजधानी की शिवा वाजपेयी, स्वेच्छा सिंह, विपिन तिवारी और दीक्षा सिंह ने राजधानी का गौरव बढ़ाया है। जिसमें शिवा वाजपेयी का असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री, स्वेच्छा सिंह का नायब तहसीलदार, विपीन तिवारी का असिस्टेंट कमिश्नर कॉर्शियल टैक्स और दीक्षा सिंह का असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री के पद चयन हुआ है।

पहली बार में ही मिली कामयाबी

शिवा वाजपेयी मौजूदा समय में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत है वह बाराबंकी में पोस्टेड है। शिवा वाजपेयी बताती है यह उनका पहला अटैम्पट है, उनको इसमें सफलता मिली गई है। स्वेच्छा सिंह ने बताया कि यह उनका पहला अटैम्पट जिसमें उनको नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति मिली है। वहीं विपीन तिवारी का कहना है कि उनके पिता बीएन तिवारी 1986 बैच के पीसीएस अफसर थे। आज मै खुश हुं मै उनके सपने को पूरा करने में कुछ हद तक कामयाब हो पाया हूं। वहीं दीक्षा सिंह बताती है उनका 2014 में कार्मिशयल टैक्स आफिसर के पद पर चयन हो गया था। मौजूदा समय कानपुर में पोस्ट हूं। मैने 2013 से सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू की थी।

Posted By: Inextlive