केंद्र की मोदी सरकार ने कालाधन रखने वालों को पकडऩे के लिए नया दांव खेला है। अब 2 लाख रुपये से अधिक कैश लेन-देन पर 100 परसेंट पेनाल्टी देनी होगी। यह पेनाल्टी कैश लेने वाले को देनी होगी। हम आपको ऐसे 5 काम बता रहे हैं जहां पर आपको लिमिट से ज्यादा कैश लेन-देन से बचना होगा। आपकी जरा सी चूक आपको कानूनी शिकंजे में फंसा सकती है। केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से कैश लेन-देन की लिमिट को 3 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। इसके जरिए सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहती है।


ज्वैलरी : खरीद में बरतें सावधानी  आम तौर पर लोग ज्वैलरी खरीदने में कैश का यूज करते हैं। ऐसा वे टैक्स के दायरे में आने से बचने के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपये से अधिक के कैश से ज्वैलरी खरीदते हैं तो आप सरकार के निशाने पर आ सकते हैं। ऐसे में सरकार आप से इस रकम के सोर्स और टैक्स लायबिल्टिी के बारे में पूछताछ कर सकती है। मैरिज फंक्शन : संभल कर करें खर्च नए नियमों के मुताबिक आपको शादी में भी 2 लाख रुपये से अधिक कैश खर्च करने से बचना होगा। अगर आप 2 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो सरकार इस ट्रांजैक्शन को ट्रैक कर सकती है और आप कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। वेहिकल : खड़ी न हो मुसीबत
सेकेंड हैंड कार या दूसरे वाहनों की खरीद आम तौर पर कैश में होती है, लेकिन नए नियमों के लागू होने के बाद ऐसा करना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। अगर आप किसी से सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं तो उसे 2 लाख रुपये से अधिक कैश पेमेंट न करें।


बिजनेस का फंडा! जब आनंद महिंद्रा ने twitter पर वायरल किया पांडाप्रॉपर्टी : लिमिट से ज्यादा कैश न दें आपको जमीन और घर खरीदने में लिमिट से ज्यादा कैश देने से बचना चहिए। आम तौर पर लोग कैश से जमीन और घर खरीदने में ब्लैक मनी का यूज करते हैं, लेकिन अवैध ट्रांजैक्शन सरकार की नजर में आने पर आप भी सरकार के शिकंजे में आ सकते हैं। Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra