2000 रुपये रोजाना की दर से देना होगा जुर्माना।

Meerut: आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत की गईं बैंक शाखाओं को आधार कार्ड न बनाने पर दो हजार रुपये रोजाना की दर से जुर्माना देना होगा। इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। दरअसल, निजी सेंटरों पर आधार कार्ड बनने बंद किए जाने के बाद कुछ बैंक शाखाओं को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है।

 

रिजर्व बैंक हुआ सख्त

आदेश के बाद भी बैंक शाखाओं में आधार कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायतों पर रिजर्व बैंक ने सख्त कदम उठाया है। रिजर्व बैंक ने बैंकों को मेल जारी कर कहा है कि जिस ब्रांच में आधार कार्ड का सेटअप नहीं लगाया गया है, उन्हें 2000 रुपये रोजाना की दर से जुर्माना देना होगा।

 

आधार बनाने वाली एजेंसी को ब्रांचों में सेटअप लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्दी ही सारा काम शुरू कर दिया जाएगा। आधार नहीं बनाने पर जुर्माना वसूलने के आदेश आरबीआई ने दिए हैं।

अनिवाश तांती, लीड बैंक मैनेजर

Posted By: Inextlive