मेरठ में मतदान के लिए बचे हैं 18 दिन, नहीं हुआ वोटर लिस्ट का प्रकाशन

तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र में वोटर कार्ड बनाने का काम भी बंद

Meerut. इन दिनों शहर में लोग वोटर कार्ड को लेकर परेशान हैं. कारण 11 अप्रैल को मेरठ में पहले चरण का मतदान है और अभी तक न तो नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो पाया है और न ही वोटर्स को उनका वोटर कार्ड मिला है. तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र में वोटर कार्ड के करीब ढाई लाख आवेदन पेडिंग पड़े हुए हैं.

जरा समझ लें..

दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पिछले महीने वोटर कार्ड बनवाने के लिए एक महीने अभियान चलाया गया था. जिसमें मेरठ के सात विधानसभा क्षेत्रों से करीब ढाई लाख वोटर्स ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था. जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन करेक्शन व डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आए थे. ये सभी आवेदन फाइलों में बंद पड़े हैं.

मतदाता लिस्ट का प्रकाशन अभी तक नहीं हुआ है. वोटर कार्ड बनाने का काम भी अभी बंद पड़ा है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

श्याम वीर, प्रभारी, मतदाता पंजीकरण केंद्र, तहसील

Posted By: Lekhchand Singh