- जनसुविधा केंद्र, त्रिवेणी सेंटर्स और लोकवाणी केंद्रों के आवेदन ही होंगे पात्र

>BAREILLY:

पेंशन का लाभ लेने के लिए अब जन सुविधा केंद्र, त्रिवेणी सेंटर्स या फिर लोकवाणी केंद्र से ही आवेदन कर सकेंगे। शासन ने यह नया फरमान जारी किया है। ताकि, अप्लीके शन भरने में कोई गलती न हो। क्योंकि पिछले दिनों अप्लीकेशन में गलतियों के चलते हजारों लोग पेंशन का लाभ पाने से वंचित रह गए थे।

ऑनलाइन व्यवस्था हुई फेल

मैन्युअली आवेदनों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने योजनाओं का डिजिटाइजेशन किया था, लेकिन उससे मुसीबत आसान नहीं हुई। पारदर्शिता तो बरकरार रही लेकिन ऑनलाइन आवेदन में कई खामियां होने लगी। जिससे आवेदन निरस्त हो गए। मुसीबत से बचने के लिए शासन ने अब मान्यता प्राप्त ऑनलाइन सेंटर्स पर ही आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आवेदन में किसी तरह की कोई खामी न हो सके। पात्र को लाभार्थी बनाकर उसके खाते में रकम भेजी जा सके। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2015-2016 में पेंशन संबंधी करीब 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए। लेकिन नाम, पता, पिता का नाम, एकाउंट नंबर गलत भरने की वजह से करीब 25 हजार आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।

Posted By: Inextlive