काबुल एयरपोर्ट के नजदीक बृहस्पतिवार को कम से कम दो बम ब्लास्ट हुए। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट से लोगों को बाहर निकालने का काम अब भी जारी है। पेंटागन ने कहा कि इस हमले में अमेरिकी नागरिकों तथा यूएस सर्विस के सदस्य भी शामिल हैं। एक तालिबान अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 13 लोगों के मरने की खबर है।

वाशिंगटन (राॅयटर्स)। बम विस्फोट से हताहतों में बच्चों तथा तमाम तालिबान गार्ड घायल हुए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जाॅन किर्बी ने कहा कि एक विस्फोट एयरपोर्ट के एबे गेट तथा दूसरा बरोन होटल के नजदीक हुआ है। दो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि कम से कम एक धमाके में आत्मघाती हमलावर शामिल था।

We can confirm that the explosion at the Abbey Gate was the result of a complex attack that resulted in a number of US & civilian casualties. We can also confirm at least one other explosion at or near the Baron Hotel, a short distance from Abbey Gate. We will continue to update.

— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021


पेंटागन के प्रवक्ता की ट्वीट कर दी जानकारी
किर्बी ने ट्वीटर करके पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, 'हम एबे गेट पर धमाके की पुष्टि करते हैं। इसकी वजह से अमेरिकी तथा नागरिक हताहत हुए हैं। हम यह भी पुष्टि करते हैं कि एक अन्य धमाका बरोन होटल के नजदीक हुआ है। यह एबे गेट से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है।' अमेरिकी अधिकारी ने राॅयटर्स से कहा कि कम से कम तीन यूएस सर्विस के सदस्य हताहत हुए हैं।
काबुल में बड़ा धमाका, गोलियां चलने की भी आवाजें
अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी हताहतों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम एक अमेरिकी व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने काबुल के धमाके को बड़े विस्फोट के रूप में देखता है। साथ ही उन्होंने गोलियां चलाने की भी आवाजें आई हैं।
सूत्र ने बताया धमाके की हकीकत
एक स्रोत जो टेक्स्ट मैसेज के जरिए संपर्क में था, उसने बताया कि अलग-अलग धमाकों में दो लोग नजर आए। एक आत्मघाती हमलावर ने एबे गेट के नजदीक बसों धमाका किया। उसके बाद छोटे हथियारों से वहां फायरिंग भी हुई। दूसरा धमाका बरोन होटल के पास बरोन गेट के पास हुआ। स्रोत ने कहा कि हताहतों में बच्चे भी शामिल थे।
अमेरिका चला रहा है एयरलिफ्ट अभियान
धमाकों से पहले अमेरिका तथा उसके सहयोगियों ने इस्लामिक स्टेट की ओर से हमले की आशंका को देखते हुए लोगों को एयरपोर्ट के बाहर वाले इलाके को छोड़ने के लिए कहा था। विदेशी नागरिकों तथा उनके परिजनों व अफगान नागरिकों सहित लोगों को बाहर निकालने की बड़े एयरलिफ्ट की कोशिशें जारी है। एयरलिफ्ट अभियान 15 अगस्त को तालिबान के काबुल को कब्जा में लेने के बाद से ही जारी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh