राजस्‍थान के जोधपुर के पास रुचिणा नाम की जगह है जहां बाबा रामदेव पीर का समाधिस्‍थल और मंदिर है। यहां हर साल एक विशाल मेला लगता है। इस मेले में एक बात ऐसी है जो इसे बाकी जगहों पर लगने वाले मेलों से इसे अलग बनाती है। ये है इस मले की भूत बाधा दूर करने की विशेषता और उसके अजीबो गरीब तरीके। आइये जाने कैसे भागता है इस स्‍थान पर लोगों के अंदर से भूत।

पानी में डुबोने कर और मारने से भागता है भूत
हमें नहीं मालूम की वास्तव भूत बाधा होती है या नहीं या फिर वो भगाई जा सकती है या नहीं परंतु बाबा रामदेव मेले में भूत बाधा भगाने के नाम पर जो तरीका अपनाया जाता है उसे देख कर आप सिहर उठेंगे। यहां मंदिर में एक तालाब है जिसे पवित्र बताया जाता है। कहते हैं कि इस तालाब के जल में चमत्कारी शक्ति है जिससे भूत बाधा दूर हो जाती है। इसके लिए पीड़ित को तलाब के जल में खड़ा करके उसके बाल पकड़ कर डुबोया जाता है, मारा जाता है। ये सब कुछ महिलाओं के साथ ज्यादा होता है।

इस मंदिर में महिलाएं सिर पर ढोती हैं जूता, जूते से ही पीती हैं पानी

जूते में पीना होता है पानी
इस प्रेत बाधा को दूर करने के नाम पर इस स्थान पर एक ओर घिनौनी विधि अपनायी जाती है। विशेष रूप से उन महिलाओं के साथ जिन पर भूत का साया बताया जाता है। इन महिलाओं को तालाब स्नान के बाद उसी में खड़े हो कर जूते से पानी पिलाया जाता है। जो महिला उसे नहीं पीती उसे मार पीट कर जबरदस्ती ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth