मेरठ। लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके तहत ग्रोइंग व‌र्ल्ड फाउंडेशन की सदस्य मोनिका जैन व संध्या रस्तोगी और कुलदीप अरोड़ा आदि ने मिलकर दिल्ली गेट चौराहे पर जरुरतमंद लोगों को खाना बांटा।

पुलिसकर्मियों को बांटे फल

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई हैं। सात्विक रसोई की संचालक संस्था अर्हं टीम सदर मेरठ के सदस्यों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों फल,पानी और मिष्ठान बांटा। टीम के संयोजक अक्षत जैन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 पुलिस कर्मियों को उनकी टीम यह वितरण कर रही है। इस मौके पर अक्षत, अमित, विभोर, अंकित, विनेश जैन आदि मौजूद रहे।

गरीबों को दिया राशन

डेरा सच्चा सौदा की ओर से सेवादारों ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों को सामान बांटा। इस दौरान रामश्री तिवारी, विजय गुप्ता विक्त्रांत, महीपाल सावंत, वर्षा दीपक आदि मौजूद रहे

-------------

Posted By: Inextlive