- जलनिगम ने वाटर लाइन बिछाकर आगे नहीं जोड़ी, न ही टी लॉक लगाया

-ट्रैफिक जाम और ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझे लोग, 10 लाख का नुकसान

KANPUR: गोपाल टाकीज चौराहा पीरोड धंसने से जलनिगम का गड़बड़ घोटाला खुलकर सामने आ गया है। जलनिगम ने चौराहा पर वाटर लाइन बिछाकर टी लगा। न तो टी लॉक लगाया और न ही पाइप जोड़ा। जिसके कारण पाइप लाइन की टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ने पर गोपाल टाकीज चौराहा धंस गया। 4 फिट की बजाए वाटर लाइन भी 1 फिट गहराई पर डाली है। नगर निगम की जांच में जलनिगम के ये गड़बड़ घोटाले खुलकर सामने आ गए। जिसके चलते लोगों को ट्रैफिक प्रॉब्लम के ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस का भी सामने करना पड़ रहा है।

10 लाख का नुकसान

जलनिगम के गड़बड़ घोटाले के कारण पब्लिक को तो परेशानी उठानी पड़ ही रही है। इसके साथ ही सड़क के नीचे से गुजर रहा डॉट नाला डैमेज और अन्य वाटर लाइनें भी टूट गई हैं। नगर निगम अभी भी धंसी सड़क का मलबा उठाने में लगा हुआ है। नगर निगम के जोनल इंजीनियर एसआर गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 8 से 10 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। पूरा मलबा हटने के बाद नुकसान का सही आकलन लगेगा। अभी यह नहीं दिखाई पड़ रहा है कि कितनी लंबाई तक डॉट नाला डैमेज हुआ है। खोखली सड़क तोड़ी जा रही है। यह पूरी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जाएगी। जिससे कि जलनिगम से नुकसान की भरपाई कर सके। वहीं दूसरी संडे को जलनिगम की टीम भी पहुंच गई। टी हटाकर वाटर लाइन जोड़ती रही है। जलकल इम्प्लाइज के मुताबिक मंडे को वाटर सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी। वहीं धंसी सड़क की वजह से कार व अन्य चौपहिया वाहनों को रामबाग, सीसामऊ बड़ा चौराहा अन्य रोड के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। मंडे को ट्रैफिक लोड बढ़ने पर लोगों को जाम से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive