फोटो --

- तपती सुबह के बाद सुहानी दोपहरी, उमस भरी रही शाम

- दिन भर में मौसम ने दिखाए तीन रंग

आसमान से झरती रिमझिम फुहारों ने दी राहत

- छुट्टी के समय बरसात होने का बच्चों ने भी उठाया लुत्फ

- धूप की तपिश नहीं झेलनी पड़ी, उमस बढ़ने से हुई परेशानी

जासं, बरेली : मौसम के करवट बदलते ही मंगलवार को भीषण गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं हल्की सी बरसात होने का असर भी कई मोहल्लों में मुसीबत के रूप में दिखाई दिया। चौपुला के पास और पुराने शहर के कई मोहल्लों में लोग इस परेशानी से जूझते नजर आए। नालों की सफाई का काम अभी भी शहर में कई स्थानों पर नहीं हो पाया है। बरसात रुकने के बाद उमस से परेशानी भी हुई। नए सत्र के दूसरे दिन बारिश की फुहारों का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। स्कूल से छुट्टी के बाद तपती दोपहरी में घर वापस नहीं लौटना पड़ा।

दिन निकलते ही सूरज सिर पर चढ़ आया। लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। हालांकि दोपहर में मौसम खुशगवार हुआ। आसमान में बदरा छा गए। बरसात होने से धूप की तपिश से राहत मिली। वहीं, छुट्टी के बाद घर जाते समय बच्चों को भी गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ी। जबकि पहले दिन गर्मी के चलते कई स्कूलों में बच्चों के लड़खड़ाकर गिरने की सूचनाएं आती रहीं। कई स्कूलों में अभिभावक बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्कूल भी पहुंचे थे। वहीं, पैरेंट्स फोरम के कन्वीनर मुहम्मद खालिद जिलानी ने डीएम को ट्वीट कर शनिवार तक स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है।

Posted By: Inextlive